संज्ञा का अर्थ

 संज्ञा का अर्थ‌-  संज्ञा का शाब्दिक अर्थ है-सम्+ज्ञा अर्थात् सम्यक् ज्ञान कराने वाला। इस प्रकार संज्ञा कि परिभाषा है-किसी भी वस्तु, व्यक्ति,गुण ,भाव स्थिति का परिचय कराने वाला शब्द।इसका दूसरा पर्याय है- नाम। अतः किसी भी व्यक्ति वस्तु, स्थिति या गुण के नाम को संज्ञा कहते हैं।








Comments

Popular posts from this blog

फल का विकास

महुआ के पत्ते का उपयोग