महुआ के पत्ते का उपयोग

 महुआ के पत्ते  को बस्तर में पत्तल, दोनी बनाते हैं जो कि बर्तन का काम करता है उससे हम खाना  सब्जी पका हुआ रख सकते है जिसे हम यानी बस्तर के लोग शादी विवाह या अन्य त्योहरों में उपयोग करते हैं बर्तन के रूप में उपयोग करते हैं हमने देखा है कि मंदिरों में पात्र के रूप में आशा की थाली का उपयोग करते हैं उसी प्रकार बस्तर में पत्ते के बने फल और धोनी का प्रयोग करते हैं जो कि पवित्र पात्र के रूप में होता है महुआ के पत्ते को बस्तर में गिलास के रूप में प्रयोग करते हैं जिसे चिपड़ी कहते हैं यानी जब हम गिलास का प्रयोग करते हैं उस जगह चिपड़े का उपयोग कर सकते हैं पानी पीने और अन्य चीज पीने के लिए

Comments

Popular posts from this blog

फल का विकास